सोनौली कोतवाली गेट़ पर ट्रक मालिकों का प्रदर्शन
सोनौली कोतवाली गेट़ पर ट्रक मालिकों का प्रदर्शन
इंड़ोनेपाल न्यूज ब्यूरो, सोनौली:
ट्रकों के लगे जाम व उसको सोनौली बार्डर तक पहले ले जाने की होड़ व गुट़बाजी के विरोध में युवा ट्रक आपरेटर यूनियन संघ के पदाधिकारियों ने शनिवार को सोनौली कोतवाली के समक्ष प्रदर्शन किया। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एक ज्ञापन पत्र पुलिस को सौंपा ।
आशीष चौबे, त्रियंबक पांडेय, गोपाल गुप्ता, आकाश जायसवाल, राजेश मद्धेशिया, संतोष पांडेय व रिंकू आदि ट्रक मालिकों की मांग रही कि बाहरी व लोकल ट्रकों में भेद-भाव न किया जाय और सब के साथ एक समान व्यवहार किया जाए।