नेपाल: सड़क पर उतरा मधेशी समुदाय, व्यापक आंदोलन की चेतावनी
नेपाल: सड़क पर उतरा मधेशी समुदाय, व्यापक आंदोलन की चेतावनी
इंड़ोनेपाल न्यूज ब्यूरो नेपाल:
नेपाल के वीरगंज, विराट़नगर व बांके में रविवार को सैकड़ों की संख्या में मधेशी समुदाय के लोग सड़क पर उतर गये। शासन व प्रशासन के विरोध में नारे लगाये और वहां के सीड़ीओ को मांग पत्र सौपा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और प्रशासन से झड़प भी हुई। जिससे तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई ।
उनकी मांग थी कि मधेशी आंदोलन के दौरान आंदोलनकारी राममनोहर यादव की पुलिस अभिरक्षा में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मामले में वर्ष भर बीत जाने के बाद भी कोई जांच नहीं हुई है। सड़क पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि शासन व प्रशासन की मिली भगत से एक प्रखर मधेशी आंदोलनकारी की हत्या हुई है। अगर मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हुई, तो पूरे मधेश में व्यापक आंदोलन होगा।
नेपाल (वीरगंज)