कट़िंग के खेल के आगे कस्ट़म विभाग बैकफुट़ पर, १२ बजे रात तक गाड़ी पास करने का ऐलान
कट़िंग के खेल के आगे कस्ट़म विभाग बैकफुट़ पर, १२ बजे रात तक गाड़ी पास करने का ऐलान
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत से नेपाल जाने वाले मालवाहक ट्रकों की बढ़ती संख्या व कट़िंग के खेल पर बुलाई गई पुलिसिया सामंजस्य बैठ़क में नहीं आई कस्ट़म विभाग ने सोमवार को एक ऐलान किया है। कस्टम विभाग ने रात्रि 12 बजे तक वाहनों को पास करने का निर्णय लिया है,उधर एएसपी के आदेश के बावजूद नौतनवा में पूरी रात और दिन ट्रको के कटिंग का खेल जारी रहा और नौतनवा कस्वे के मार्ग पर लम्बी लाइन लगा रहा।
मिले खबरों के मुताबिक रविवार को यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए एएसपी महाराजगंज आशुतोष शुक्ला ने सोनौली कोतवाली में ट्रक मालिकों, व्यापारियों के साथ माल वाहक वाहनो से लगने वाले जाम से निजात के लिए एक समन्यवय बैठक किया था और आम सहमति से यह निर्णय लिया गया कि नौतनवा कस्बे की रोड पर कोई भी ट्रक नहीं लगेगी। रास्ता साफ रहेगा। लोकल ट्रके रेलवे माल गोदाम से छपवा से होते हुए नेपाल जाएंगे। लेकिन एसपी के आदेश को नौतनवा पुलिस ने अनदेखी कर बनैलिया मंदिर के रास्ते तथा मुख्य मार्ग से कटिंग के मास्टर दलालो ने नौतनवा कस्बे के अन्दर कुनशेरवा चौराहे से लेकर अन्दर तक 1 किलोमीटर लंबा लाइन लगा दिया है।नौतनवा पुलिस यातायात व्यवस्था को पटरी से उतारने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है। नौतनवा और सोनौली में सूमचे दिन चर्चा रहा कि ट्रको के कटिंग के खेल में नौतनवा पुलिस पास रही और सोनौली फेल।
(महाराजगंज उ०प्र०)