टूरिस्ट बीजा पर भारत से गया था नेपाल चरस खरीदने
—
बीस लाख रु० के चरस के साथ रुस का नागरिक सोनौली बार्डर पर गिरफ्तार —
आईएन न्यूज सोनौली ब्यूरो /महराजगंज
गोवा से गया था टूरिस्ट बीजा पर नेपाल से चरस खरीदने और वापस लौटते समय भारत नेपाल के सोनोली बॉर्डर पर उक्त विदेशी नागरिक को 20 लाख रूपये के चरस के साथ एसएसबी ने दबोच लिया ।
विलपिनो डेनिओर नाम का यह शख्स जिसकी उम्र 30 वर्ष बताई गयी है। शनिवार की देर रात को नेपाल भारत मैत्री बस पर सवार होकर काठमांडू से दिली जाने के लिए जैसे ही भारतीय सीमा मे प्रवेश किया एसएसबी और पुलिस के जवानो ने उसकी सघन जाच किया तो गिटार के बैग मे छिपा कर रखा एक किलो नौ सौ ग्राम चरस बरामद कर उसे हिरासत मे ले लिया । पकडे गये रूसी नागरिक ने पूछ ताछ मे बताया कि वह गोवा मे रहकर चाय की दुकान चलाता है और वही से चरस का कारोबार करता है । चरस के लिए वह टूरिस्ट बीजा पर भारत से नेपाल काठमान्ड्र गया और वहा से उसने चरस खरीदा । दिली से गोवा जाने की योजना थी । उसने पूछ ताछ मे यह भी बताया कि गोवा मे चाय की दुकान से ही तमाम देशी विदेशी नागरिक उससे चरस खरीदते है । पकडे गये रुसी नागरिक को पुलिस ने धारा 8/20/23 एनडीपीयस मे चलान कर दिया है । बरामद चरस की कीमत एसएसबी ने बीस लाख रुपये आका है ।