निचलौल तहसील में गरजे सपाई, बारिश के बाद भी कम नहीं हुआ उत्साह
निचलौल तहसील में गरजे सपाई, बारिश के बाद भी कम नहीं हुआ उत्साह
इंड़ोनेपाल न्यूज ब्यूरो निचलौल:
गन्ना किसानों के भुगतान की मांग को लेकर जेल भरो सत्याग्रह आंदोलन का आह्वान कर महराजगंज के सपाई मंगलवार को भारी संख्या में निचलौल में जुट़े। दोपहर बाद तहसील परिसर में जनसभा कर भाजपा सरकार की नितियों के विरोध में जमकर गरजे और किसानों के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की मांग की।
पूर्व सांसद कुंवर अखिलेश सिंह ने कहा कि भाजपा की मोदी और योगी सरकार किसानों की विरोधी है। भाजपा पूंजीपतियों के लिए काम करती है। कुंवर कौशल सिंह पूर्व विधायक नौतनवा,जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने संबोधन में कहा कि गड़ौरा चीनी मिल से किसानों का बकाया भुगतान के लिए सपा हर सामाजिक स्तर के आंदोलन के लिए तैयार है।
कार्यक्रम के दौरान लगातार मूसलाधार बारिश भी शुरु हुई। बावजूद सपाई भीगते हुए तहसील परिसर में जमें रहे।
इस दौरान जिले के सभी विधान सभा स्तरीय सपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम के पहले सैकड़ों की संख्या में दोपहिया चार पहिया ट्रैक्टर ट्राली से किसान निचलौल पहुंचकर कुंवर अखिलेश सिंह के नेतृत्व में नारेवाजी कर भ्रमण करते हुए तहसील परिसर में पहुंचे। सभा को राम प्रकाश सिंह,राजू दूवे, लल्ला गुप्ता, महातम यादव अरशद खान सहित तमाम लोगो ने अपने विचार प्रकट किया।