शौचालय का पैसा डकारने वालों के विरुद्ध होगा केस दर्ज—अधिशासी अधिकारी
शौचालय का पैसा डकारने वालों के विरुद्ध होगा केस दर्ज—अधिशासी अधिकारी
इंडो नेपाल न्यूज नौतनवा/सोनौली डेस्क: स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए अधिकारी कर्मचारी तन मन से जुट गए हैं,नगर पंचायत सोनौली व नगरपालिका नौतनवा में शौचालय बनवाने हेतू सरकार द्वारा दिए गए सहयोग को डकार जाने वाले लोगों के खिलाफ अब प्राथमिकी दर्ज होना शुरू हो गया है।
बता दें कि नौतनवा कस्बे के विभिन्न वार्डों में शौचालय बनवाने हेतु लोगों को प्रथम, दुतीय किश्त दे दी गई, है लेकिन कुछ लोग शौचालय बनवाने का तामझाम कर पैसा डकार कर बैठ गए। ऐसे लोगों की जांच शुरू हो गई है। इस मामले में अधिशासी अधिकारी नौतनवा वीरेंद्र कुमार राव ने विशुनपुरवा मोहल्ले के 4 लोगों को नोटिस देकर तत्काल शौचालय निर्माण के निर्देश दिए और कहां है कि चार दिन के अंदर शौचालय नहीं बना तो नौतनवा थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया जाएगा।
श्री राव ने यह भी कहा है कि एैसे लोगो को नोटिस जारी कर दिया गया है। जो शौचालय बनाने हेतु दिया गया धन मिलने के बावजूद अभी तक शौचायल नही बनवाया। एैसे लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र कुमार राव द्वारा जारी नोटिस में यह भी बताया गया है कि नगर में शौचायल लाभार्थियों को पूरा धन मिलने के बाद भी बहुत से लोगों द्वारा अभी तक शौचायल पूर्ण नही कराया गया। जिसकी गम्भीरता से देखते हुए नोटिस दिया गया है जिसमें चार दिनों में शौचायल पूर्ण कराकर उसकी फोटो नगर पालिका परिषद कार्यालय में जमा करना है। यदि नोटिस का पालन नही किया गया तो शौचायल लाभार्थी के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।