खण्ड विकास अधिकारी नौतनवा की नजर मे एमएलसी का कोई महत्व नही
क्षेत्र पंचायत सदस्य की बैठक मे एमएलसी को नही किया आमंत्रित –
आई एन न्यूज ब्यूरो सोनौली/ महराजगंज
ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत जिला पंचायत सदस्यों की आवाज बुलंद करने वाले अपने ही एमएलसी को ब्लॉक कर्मी भूल गए । अधिकारी से लेकर स्नातक एमएलसी तक को विकास खंण्ड मुख्यालय नौतनवा के सभागार मे सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों की 9 तारीख को होने वाले बैठक की सूचना लिखित रूप से दी गई है। किन्तु अपने ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा चुने गये सीपी चंद को ही सूचना से वंचित कर दिया गया । इतना ही नहीं नौतनवा विकास खंड में चार जिला पंचायत सदस्य है । इन जिला पंचायत सदस्यो का नाम भी ब्लाक कर्मियो को पता नही है । विकास खंड अधिकारी नौतनवा द्वारा जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा से क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिघि काफी आक्रोशित है । एक जिला पंचायत सदस्य ने यहा तक कहा कि विकास खंड अधिकारी ने अपनी गलती में सुधार नही किया तो 9 तारीख को होने वाले बैठक मे इसका खामियाजा उन्हे भुगतना पड़ेगा ।
इस सम्बंध में खंड विकास अधिकारी नौतनवा अजय यादव से बात किया गया तो उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए मानवीय भूल बताया और कहा कि इसे तत्काल सुधार करा कर सबको पुनः सूचित कराया जायेगा ।