सोनौली: मोट़रसाइकिल व शराब की खेप के साथ पकड़ा गया तस्कर
सोनौली: मोट़रसाइकिल व शराब की खेप के साथ पकड़ा गया तस्कर
इंड़ोनेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदीडाली गांव के पास एसएसबी ने शुक्रवार को नेपाली शराब की खेप के साथ एक बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार किया है। जबकि मौके से भाग निकलने में सफल रहा।
पकड़े गये व्यक्ति की पहचान राजेश पांडेय निवासी मधुबन नगर वार्ड नौतनवा कस्बा के रुप में हुई है। पकड़े गये व्यक्ति को शराब व मोटरसाइकिल समेत सोनौली पुलिस को सौंप दिया गया है।
एसएसबी ने बताया जवानों ने यह बरामदगी नोमेंस लैंड़ की पिलर संख्या 525 के पास की है। बरामद शराब 568 शीशी है। जिसे तीन बोरियों में भर कर लाया जा रहा था। उमर नामक तस्कर बाइक छ़ोडकर भाग निकला है।
( महराजगंज उ०प्र०)