प्रतापगढ़: बैंक के शाखा प्रबंधन को बंधक बनाकर साढ़े पांच लाख की लूट़
प्रतापगढ़: बैंक के शाखा प्रबंधन को बंधक बनाकर साढ़े पांच लाख की लूट़
इंड़ोनेपाल न्यूज ब्यूरो प्रतापगढ़
(दयाशंकर पांडेय की रिपोर्ट)
प्रतापगढ़ के जगेसरगंज में एक ग्रामीण बैंक की शाखा में शुक्रवार को करीब आधा लुट़ेरों ने दिनदहाड़े बैंक लूट़ लिया। लूट़ की घट़ना को अंजाम देकर लूट़ेरे भाग निकलने में सफल रहे।
ख़बर के मुताबिक,
दो अपाची बाइक से पहुँचे 6 लुटेरों ने बैंक में घुस कर असलहे की नोंक पर शाखा प्रबंधक को बंधक बना लिया, मारापीट़ा । फिर कैश साफ करने के बाद भाग निकले। मामले में ग्रामीण बैंक जगेसरगंज के शाखा प्रबंधक कमलेश यादव की तहरीर पर पुलिस ने लूट़ का मुकदमा दर्ज किया है।
इस संबंध में प्रतापगढ़ के एसपी देव रंजन वर्मा का कहना है कि पुलिस लुट़ेरों की तलाश में जुट़ गई है। शीघ्र ही लुट़ेरों के पकड़ लिया जायेगा। (उ०प्र०)