भैरहंवा: भारतीय मालवाहक वाहनो को अधिक डीजल देने के आरोप में तीन पेट्रोल पम्प सील
भैरहंवा: भारतीय मालवाहक वाहनो को अधिक डीजल देने के आरोप में तीन पेट्रोल पम्प सील
आई एन न्यूज़ भैरहवा/नेपाल
(संवादाता: महेश गुप्ता)
नेपाल के भैरहवा में भारतीय सवारी साधन में नेपाल आयल निगम द्वारा दिए गए निर्देश से अधिक ज्यादा डीजल देने को लेकर तीन पेट्रोल पम्प सील कर दिया गया है।
बता दे कि संयुक्त बाजार अनुगमन टोली रुपंदेही तथा सहायक प्रमुख जिला अधिकारी नारायण पांडे द्वारा रुपंदेही में तीन पेट्रोल पम्प सूरज आयल डिस्ट्रीब्यूटर्स, जय मां दुर्गे आयल स्टार्स, न्यू एभरेस्ट आयल सप्लायर को सील कर दिया है।
नेपाल में पेट्रोलियम पदार्थ का रेट कम होने से नेपाल में भारतीय वाहन टंकी फुल डीजल करा करके भारत में लेजा रहे हैं ।
जिसके कारण रुपंदेही जिले के लोगो को तेल की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थनीय लोगों के दिक्कतों को देखते हुए नेपाल आयल निगम ने एक भारतीय वाहन में 50 लीटर डीजल का निर्देश दिया था।
एक ट्रक में 50 लीटर से ज्यादा डीजल ना डाली जाए।
किन्तु उक्त पेट्रोल पम्प संचालको ने निर्देश की अनदेखी कर मनमाने ढंग से ट्रकों में तेल भरते रहे।
वाणिज्य आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण कार्यालय रुपंदेही के प्रमुख वेद प्रकाश उपाध्याय ने बताया है कि भारत से नेपाल में तेल डीजल पेट्रोल सस्ता होने की वजह से भारतीय वाहन यहां से टंकी फुल करा कर ले जा रहे। स्थानीय लोगो के समस्या और शिकायत पर अनुगमन टोली ने तीन पेट्रोल पम्प सील कर कड़ी कार्रवाई करने की बात बताया है।