कोल्हुई के गुरचिहा गाव में दो मनचले धरे गये, जम कर धुनाई,गिरफ्तार
कोल्हुई के गुरचिहा गाव में दो मनचले धरे गये, जम कर धुनाई,गिफ्तार
आई एन न्यूज कोल्हुई डेस्क: स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्रामसभा गुरुचिहा गांव के एक प्राइमरी पाठशाला के पास एक नाबालिक नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में ग्रामीणों ने दो मनचले युवकों को जमकर धुना और पुलिस के हवाले कर दिया। शुक्रवार की देर रात को दो युवक गुरचिहा गांव के एक प्राइमरी पाठशाला के पास एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे कि इसी बीच दोनों युवकों को गांव वालों ने घेर कर पकड़ लिया और जमकर धुनाई किया। इसके उपरांत दोनों को पुलिस को सौंप दिया।
पकड़े गए दोनों युवक पड़ोस के गांव के रहने वाले बताए गए है।
महराजगंज: उ०प्र०