सोनौली में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत दो की हालत गंभीर

सोनौली में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत दो की हालत गंभीर

सोनौली में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत दो की हालत गंभीरसोनौली में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत दो की हालत गंभीर
नेपाल बेलहिया से ट्रांसपोर्ट से लौट रहे थे अपने घर, ट्रांसपोटरो में शोक की लहर व्याप्त।
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली:

सोनौली में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत दो की हालत गंभीर
फाइल फोटो: मृतक सुनील शर्मा

नेपाल के बेलहिया ट्रांसपोर्ट से लौट रहे दो बाइक पर सवार तीन युवकों को एक इंडिगो कार ने जबरदस्त टक्कर मार दिया जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों में एक का इलाज भैरहवा मेडिकल कॉलेज तो दूसरे का इलाज गोरखपुर में हो रहा है।

सोनौली में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत दो की हालत गंभीर
फाइल फोटो: घायल विनय यादव सभासद /कस्टम एजेंट

शुक्रवार की रात करीब 11:45 बजे एक बुलेट बाइक पर सवार होकर ट्रांसपोर्ट सुनील शर्मा , कस्टम एजेंट विनय यादव नेपाल से आ रहे थे और जैसे ही सोनौली के पवन ऑटोमोबाइल के पास पहुंचे पीछे से आ रही इंडिगो कार जिसका नंबर यूपी 32 डीएन 9061 है ने जबरदस्त ठोकर मार दिया। परिणाम में सुनील शर्मा और विनय यादव बुलेट से गिर गए। इतना ही नहीं बाइक से बगल में चल रहे दीपक मद्देशिया नामक युवक भी इन की चपेट में आ गया। और अपने बाइक से गिरकर वह भी बुरी तरह घायल हो गया।
राहगीरों ने तीनों को अस्पताल भिजवाया जिसमें सुनील शर्मा 41 वर्ष निवासी महेन्द्र नगर नौतनवा की

सोनौली में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत दो की हालत गंभीर
फाइल फोटो: घायल दीपक मद्धेशिया, कस्टम एर्जेंट

मौत हो गई।

जब कि दीपक मद्देशिया और विनय यादव सभासद सोनौली घायल हैं। जिनका इलाज गोरखपुर हो रहा है।
बताया गया है कि सुनील शर्मा और विनय यादव से उक्त कार चालक से सोनौली कस्टम बैरियर को पार करते समय गाड़ी हटाने को लेकर कुछ कहासुनी हो गया। जिस पर इनके आगे बढ़ते ही इंडिगो कार ने पीछे से ठोक दिया और कार लेकर सोनौली थाना क्षेत्र के जुगौली गांव की तरफ भागता रहा । अंत में घबराहट में उसकी गाड़ी एक जगह फंस गई और गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। है पुलिस मौके पर पहुंच कर आवश्यक

सोनौली में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत दो की हालत गंभीर
ठोकर मारने वाली इंडिगो कार

कार्रवाई में जुट गई है। 

(महाराजगंज उत्तर प्रदेश)

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे