डीएम ने औचक निरीक्षण में लेखपाल व कानूनगो को लगायी कड़ी फटकार
डीएम ने औचक निरीक्षण में लेखपाल व कानूनगो को लगायी कड़ी फटकार।
श्याम देउरवा थाने में समाधान दिवस का डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण।
आईएन न्यूज श्यामदेउरवा डेस्क: समाधान दिवस पर डीएम अमरनाथ उपाध्याय एवं एसपी आरपी सिंह ने श्यामदेउरवा थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान शिकायत की मामलों के निस्तारण में लापरवाही करने वाले लेखपाल व कानूनगो को कड़ी फटकार लगाकर चेतावनी दी।शनिवार को डीएम व एसपी फरियादयो की शिकायतो को सुना और जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। एसपी ने इंस्पेक्टर रामपाल यादव को निर्देश दिया कि भूमि रजिस्टर बनाकर शिकायती और निस्तारण के मामले को दर्ज करें। वही ग्राम प्रधान के कार्यवाही रजिस्टर पर भी अंकित करने का निर्देश दिया।
डीएम ने कानूनगो हरिराम से ग्रामसभा से संबंधित जानकारी मांगी तो संतोषजनक जवाब ना देने के कारण कड़ी फटकार लगाकर कार्यों में सुधार लाने की हिदायत दी। इस मौके पर हल्का लेखपाल कानूनगो सहित तमाम लोग रहे।