भैरहंवा में बच्चो ने धूम धाम से मनाया बाल दिवस
भैरहंवा में बच्चो ने धूम धाम से मनाया बाल दिवस
आई एन न्यूज़ भैरहवा /नेपाल
(संवादाता महेश गुप्ता)
नेपाल भैरहवा के पशुपति शिक्षा मन्दिर सिद्धार्थनगर वड़ा नंबर 6 में बाल दिवस के अवसर पर रविभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
लुम्बिनी राउण्ड टेबल के सहयोग से विद्यालय में ट्राफिक सचेतना तथा सामाग्री वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
विद्यालय के शिक्षक सुनील धवल ने बताया है कि विद्यालय में अध्यनरत बालबालिकाओ को ट्राफिक नियम की जानकारी दी गयी।
इस मौके पर जिल्ला ट्राफिक पुलिस कार्यालय रुपन्देही के पुलिस नायब निरीक्षक पृथ्वी नारायण काफ्ले ने प्रोजडेक्टर द्धारा बच्चों को कई जानकारीया दी।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को लुम्बिनी राउण्ड टेबल के लोगों ने डायरी, डटपेन, टुथपेष्ट और ब्रस पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य के साथ मनमोहक झांकी के प्रस्तुत किया गया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवधेश मिश्र कार्यक्रम में सभापति तथा लुम्बिनी राउण्ड टेबल के अध्यक्ष रोहित अग्रवाल के प्रमुख अतिथि में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में शिक्षक रामजीत वरई, कल्पना मिश्र, बद्री मौर्या उपस्थित रहे जबकि कार्यक्रम का संचालन सुनिल धवल ने किया।