नेपाल: राष्ट्रीय जनता पार्टी ने किया ऐलान 19 को मनायेगें काला दिवस
नेपाल: राष्ट्रीय जनता पार्टी ने किया ऐलान 19 को मनायेगें काला दिवस।
आई एन न्यूज़ भैरहवा / नेपाल
(संवादाता महेश गुप्ता)
नेपाल राष्ट्रीय जनता पार्टी रुपंदेही के जिला अध्यक्ष राजेश रञ्जन (अजय वर्मा ) ने भैरहवा में एक
पत्रकार सम्मेलन कर बताया है। कि 2072 संशोधन दिवस के विरोध में पार्टी 19 सितंबर को नेपाल अधिराज्य में काला दिवस मनाने का ऐलान किया है । साथ ही बाह पर काला पट्टी बांधकर नगर भर में विरोध रैली निकाला जायेगा और मिलन चौक पर पहुंचकर कार्यक्रम का समापन करेंगे ।
राष्ट्रीय जनता पार्टी रुपंदेही जिला के मण्डल सदस्य प्रशांत गुप्ता ने बताया कि मधेशीयो की जब तक मांग सरकार द्वारा नहीं की जाएगी तब तक पार्टी के कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे और आने वाले दिनो में इससे भी बड़ा आंदोलन करेगें और जब तक संशोधन एवं मधेसी की मांग पूरा नहीं करेंगे तब तक राजपा पार्टी सरकार में नहीं जाएंगी।उन्होने यह भी कहां कि रेशम थारू को नहीं छोड़ा गया तो जल्द आंदोलन का ऐलान करेंगे ।
कार्यक्रम में केंद्रीय अध्यक्ष, मंडल सदस्य तथा पूर्व सिंचाई मंत्री महेंद्र राय यादव , केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा पूर्व शिक्षा मंत्री शवेंद्र नाथ शुक्ल सहित कई केंद्रीय नेता व सदस्य उपस्थित रहे।