पुलिस जीप ने मासूम को मारी टक्कर , मासूम गम्भीर
* घायल मासूम को तड़पता छोड़कर चले गये पुलिस कर्मी
Iआई एन न्यूज़ फरेन्दा ब्यूरो/महराजगंज
दूसरो को मानवता का पाठ पढ़ाने वाली पुलिस ने ऐसा काम कर दिया कि जिससे मानवता शर्मसार हो गयी। फरेन्दा महराजगंज मार्ग पर सोनबरसा के पास सोमवार की दोपहर मे फरेन्दा से महराजगंज जा रही एक पुलिस जीप ने सड़क पार कर रहे एक मासूम को ठोकर मार दिया जिससे वह तड़प कर वही गिर गया मासूम को तड़पता छोड़कर पुलिस जीप मे मौजूद पुलिस कर्मी वहा से चले गये। बाद मे पुलिस के कुछ लोगों ने ही मासूम को अस्पताल भेजवाया।
फरेन्दा थाना क्षेत्र के फरेन्दा महराजगंज मार्ग पर स्थित ग्राम सोनबरसा के प्राथमिक विद्यालय मे पढने वाला कक्षा 2 का मासूम द्दात्र नीरज पुत्र श्याम सुन्दर उम्र 8 वर्ष मध्यान अवकाश के दौरान दिन मे 1 बजे सड़क पार कर रहा था कि महराजगंज की तरफ जा रही पुलिस जीप ने टक्कर मार दिया जिससे मासूम नीरज वही तड़पकर गिर गया । पुलिस जीप मासूम को छोड़कर बहा से चली गई । मासूम सड़क पर छटपटा रहा था जानकारी होने पर स्थानीय लोगों द्वारा घायल नीरज को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी स्थानीय पुलिस भी पहुची और घायल मासूम को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया गया जहा इलाज चल रहा है।