सोनौली में विधायक ने किया चक्का जाम।
सोनौली में विधायक ने किया चक्का जाम।
ट्रांसपोर्टर के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रर्दशन सभा, जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपकर आंदोलन की चेतावनी दी।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:व्यापारियों के मान सम्मान के साथ खिलवाड़ और गुंडई बर्दाश्त नहीं करुंगा।
उक्त बाते बुधवार को सोनौली कस्बे के राम जानकी चौक पर एक सभा को संबोधित करते हुए विधायक नौतनवा अमन मणि त्रिपाठी ने कही।
इसी क्रम में सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पंचायत सोनौली ने अपने संबोधन में कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न वाहनों के जाम से हो रही असुविधा और पुलिस की धनउगाही से सोनौली का व्यापार चौपट हो रहा है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ट्रकों का कटिंग का खेल नहीं रुका और सभासद प्रतिनिधि विनय यादव व दीपक बनिया की हत्या का प्रयास करने वाला चालक हत्यारा गिरफ्तार नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज होगा।
चैयरमेन नौतनवां गुड्डू खान ने कहा कि अगर दो दिनों में नौतनवा निवासी ट्रांसपोर्टर सुनील शर्मा, विनय यादव व दीपक बनिया का आरोपी चालक गिरफ्तार नहीं हुआ तो नौतनवा कस्बे को जाम कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
बीते 14 सितंबर की देर रात सोनौली में ट्रांसपोर्टर सुनील शर्मा को कुचलकर मार देने एवं अन्य दो ट्रांसपोर्टरों सभासद प्रतिनिधि विनय यादव एवं दीपक मद्धेशिया को गंभीर रूप से घायल कर देने वाले आरोपी नियाज अहमद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज विधायक अमनमणि त्रिपाठी एवं सोनौली चेयरमैन प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने सड़क जाम कर सोनौली में धरना प्रदर्शन किया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शासन प्रशासन को चेतावनी दी।
इसके उपरांत विधायक अमन मणि त्रिपाठी व सुधीर त्रिपाठी ने जुलूस निकाल कर नोमेंस लैंड तक प्रदर्शन किया और नगर भ्रमण के बाद राम जानकी चौक पर रास्ता जाम कर बीच सड़क पर धरने पर बैठ गए।
समर्थकों ने पुलिस के विरोध में जमकर नारेबाजी की। प्रशासन की मानमनुअवल के बाद धरना समाप्त किया ।
इस मौके पर रामानंद रौनियार, सुभाष जायसवाल विक्की सिंह,अमीर आलम, शिरीष पांडेय, सभासद बेचन प्रसाद, प्रदीप नायक, अफरोज खान, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, राधेश्याम यादव, पप्पू खान, करम हुसैन, विनोद कुमार, बबलू सिंह आशुतोष त्रिपाठी, मुरारी मद्धेशिया, प्रताप कान्दू, पप्पू सिंह, रंजन पाण्डेय, सहित बड़ी संख्या में नगर के लोग उपस्थित रहे। विधायक नौतनवा ने
धरना स्थल पर पहुंचे तहसीलदार को जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सौप कर धरना और सभा के समापन की घोषणा किया।