नेपाल:संविधान दिवस के विरोध में राष्ट्रीय जनता पार्टी ने मनाया काला दिवस
नेपाल :संविधान दिवस के विरोध में राष्ट्रीय जनता पार्टी ने मनाया काला दिवस।
आई एन न्यूज़ भैरहवा/ नेपाल (संवाददाता :महेश गुप्ता) संविधान दिवस के विरोध में उतरे राष्ट्रीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा काला दिवस मनाते हुए एक रैली निकाल नगर भ्रमण करते हुए मिलन चौक पहुँच कर रैली कोण सभा में परिवर्तित हो गया।
केंद्रीय अध्यक्ष मंडल सदस्य तथा पूर्व सिंचाई मंत्री महेंद्र राय यादव ने कहा की जब तक संसोधन नहीं होगा तबतक हम लोग चुप नहीं बैठेंगे आंदोलन जारी रहेगा ।
केद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा पूर्व शिक्षा मंत्री शवेंद्र नाथ शुक्ला ने कहा की मधेशी के साथ अनन्य नहीं होने देगे और सरकार द्धारा किये गए सविधान दिवस के विरोध में आज विरोध रैली एवम् काला दिवस मनाया जा रहा है अगर जल्द से जल्द मांग को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय में इससे बड़ा आंदोलन किया जायेगा। उन्होंनें कहा की सरकार संघियता समाप्त करने के लिये प्रयासरत है और प्रत्यक्ष रूप से ऐसी ऐसी चीजो के लिए सहयोग करती आ रही की जिससे जनता स्वयं संघियता के विरुद्ध में उतर जाये ।
रुपंदेही जिला अध्यक्ष राजेश रञ्जन (अजय वर्मा ) ने बताया है की आज नेपाल में जगह जगह संशोधन दिवस मनाया जा रहा है। हमारी पार्टी द्धारा नेपाल सरकार एवम् संविधान दिवस के विरोध में अधिराज्य काला पट्टी बाध कर विरोध रैली निकाल कर कोणसभा किया जा रहा है अगर नेपाल सरकार ने मधेशी का हक़ नहीं दिया तो आंदोलन अब जारी रहेगा । सविधान संसोधन नहीं हुआ तो इससे बढ़कर आंदोलन करेंगे ।
रा. वि. सं. जिल्ला अध्यक्ष चन्दन तिवारी ,प्रेम सागर शुक्ला
मुकेश यादव ,आशीष कर्ण, सुग्रीम कहार, जगर्नाथ यादव, दीलीप मौर्य, शिवकुमार, देवपाल उपाध्याय, प्रेम सागर रौनियार, राजदेव यादव, हृदेश दुवे लगायत केंद्रीय नेता एवम् सदस्य कार्यकम में उपस्थित रहे कार्यक्रम संचालक मोहम्मद इस्लाम ने किया।