फरेंदा बंद कर व्यापारियों ने जताया कड़ा विरोध, हुई सर्वदलीय सभा
फरेंदा बंद कर व्यापारियों ने जताया कड़ा विरोध,हुई सर्वदलीय सभा।
आई एन न्यूज फरेंदा डेस्क:
स्थानीय कस्बे में बीती रात संजय वर्मा नामक सराफा कारोबारी युवक पर जानलेवा हमला के विरोध में बुधवार को कस्बे में बंदी कर व्यापारियों ने विरोध जताया।
बंदी सपा के पूर्व विधायक विनोद तिवारी का अपील पर की गई। उसके बाद शाम को सर्वदलीय सभा का आयोजन हुआ जिसने विभिन्न दलों के नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किये।
सभा को संबधित करते हुए पूर्व विधायक विनोद तिवारी और ब्लाक प्रमुख राम पकाश सिंह ने कानून व्यवस्था के मसले पर योगी सरकार पर निशाना साधा। लोकतंत्र सेनानी जय प्रकाश लाल डा रामनरायन चौरसिया तथा सपा जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने भी सभा को संबोधित किया।
बता दे कि फरेंदा थाना क्षेत्र के सर्राफा व्यापारी संजय वर्मा मिल गेट पर पूजा ज्वेलर्स के नाम से दुकान चलाते हैं। मंगलवार की रात 9:00 बजे बाइक पर तीन बदमाश आए और जेवरात से भरे बैग छीनने का प्रयास करने लगे । बैग छीनने में कामयाब नहीं हुए तो सर्राफा व्यापारी को ताबड़तोड़ तीन गोलियां दाग दिए। घायल सर्राफा व्यवसायी का इलाज लखनऊ में चल रहा है। लेकिन इलाके में इस हमले को लेकर योगी सरकार को विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
(महराजगंज उ०प्र०)