ओ लेवल में प्रवेश की अंतिम तिधि अब 30 सिंतबर तक —राजीव शर्मा
ओ लेवल में प्रवेश की अंतिम तिधि अब 30 सिंतबर तक —राजीव शर्मा
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
उत्तर प्रदेश, महाराजगंज जिले के नौतनवा कस्बे में स्थित कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करने वाली भारत सरकार की संस्था
N I E L I T से मान्यता प्राप्त संस्था कंप्यूटर वर्ल्ड में छात्र ओ लेवल में अब 30 सिंतबर तक प्रवेश ले सकते है। बता दे कि राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ने जुलाई सत्र में प्रवेश की अंतिम तिथि को बढ़ा कर 30 सिंतबर कर दिया है। छात्र ओ लेवल में अब 30 सिंतबर तक प्रवेश ले सकते है।
उक्त आशय की जानकारी इंडो-नेपाल नेपाल न्यूज़ को nielit मान्यता प्राप्त संस्था कंप्यूटर वर्ल्ड नौतनवा के निदेशक राजीव शर्मा ने दी है।