नेपाल मे बिना परिचय पत्र के नही मिलेगा रुम–बेलहिया प्रहरी निरिक्षक
आई एन न्यूज सोनौली ब्यूरो / महाराजगंज
नेपाल के किसी भी होटल में बिना परिचय पत्र के कमरा नहीं मिलेगा । उक्त निर्णय मंगलवार की दोपहर को भारत नेपाल बॉर्डर सुनौली बार्डर के नेपाली सीमा बेलहिया में स्थित इलाका प्रहरी कार्यालय बेलहिया में होटल व्यवसाई के साथ हुए एक बैठक के दौरान पुलिस ने आपसी संबंध में से यह निर्णय लिया है। पुलिस ने कहा है होटल में कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों का अपना परिचय पत्र होगा और काउन्टर पर सीसी कैमरा भी होना आवश्यक । पुलिस द्वारा मांगो जाने पर दिखाना होगा ।
बेलहिया इलाका प्रहरी निरीक्षक रविन्द्र विष्ट ने होटल व्यवसाइयों को यह निर्देश दिया कि भारत नेपाल समय समेत विभिन्न देशों से आने वाले युवा जोड़े को होटल में कमरा देते समय उनके परिचय पत्र का फोटो कॉपी आवश्यक लेना होगा । बैठक में मुख्य रुप से बेलहिया के सभी होटल व्यवसायी उपस्थित रहे।
इस संबंध में इंस्पेक्टर रविन्द्र बिष्ट ने इन्डो नेपाल को बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से परिचय पत्र व्यवस्था लागू किया गया है । ताकि यात्रियों को पूरी सुरक्षा दी जा सके और उन्हे किसी तरह की असुविधा न हो ।