नौतनवा समाचारपत्र विक्रेता संघ ने बैठक कर शोक प्रकट किया
–
आई एन न्यूज ब्यूरो सोनौली/ महराजगंज
अपनी पूरी जीवन समाचारपत्रो को समर्पित करने वाले समाचार पत्र विक्रेता 55 वर्षीय रामबृक्ष प्रसाद की बीती रात भैरहवा के मेडिकल कालेज मे ईलाज के दौरान मौत हो गयी । जिसके कारण सोनौली के हाकरो ने आज समाचारपत्र वितरण नही किया
मंगलवार को नौतनवा के दोमुहान पर उनके बडे पुत्र ने उन्हे मुखअग्नि दिया समाचार पत्र विक्रेता (हाकर) रामवृक्ष प्रसाद 50 वर्षीय नौतनवा कस्वे के विशुनपुरवा मुहल्ले के रहने वाले थे । स्व० रामबृक्ष करीब तीस वर्षों से नौतनवा से लेकर बुटवल तक अखबार वितरण करते थे यह नये हकरो के लिए एक उदहारण थे । नये हाकर उनसे तमाम अनुभव प्राप्त कर रहे थे । रामबूक्ष एक पखवारे से बुखार से पीडित थे और भैरहवा के मेडकल कालेज मे इनका इलाज चल रहा था । उनके मृत्यु पर हाकरो ने गहरा शोक प्रकट किया है ।
इसी क्रम मे नौतनवा के समाचारपत्र विक्रेता एवं हाकर संघ ने बैठक कर शोक प्रकट किया । बैठक की अध्यक्षता संजय कुमार ने किया । बैठक मे मुख्य रुप से महेन्द्र प्रसाद फारुख अहमद रवि जायसवाल विनोद कुमार बुद्भू प्रसाद,चौधरी आदि समाचारपत्र विक्रेता उपस्थित रहे । रामबृक्ष के स्वर्गवास पर नौतनवा और सोनौली के पत्रकारो ने दुख व्यक्त किया है ।