क्या यही हैं अच्छे दिन ? : शिवसेना

क्या यही हैं अच्छे दिन ? : शिवसेना

क्या यही हैं अच्छे दिन ? : शिवसेनाक्या यही हैं अच्छे दिन ? : शिवसेनायही हैं अच्छे दिन ? : शिवसेना

आई एन न्यूज मुंबई डेस्क : (रिजवान खान)

बढ़ती हुई महंगाई को लेकर आज पूरा देश चिंतित है । सभी पार्टियां मौजूदा सत्ताधारी पार्टी को जिम्मेदार ठहरा रही हैं । और इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए मुंबई में शिवसेना ने भाजपा पर होर्डिंग वार किया है । जिस पर लिखा गया है ( यही हैं अच्छे दिन ) होर्डिंग में 2015 से 2018 की महंगाई की तुलना की गई है । जिसमें गैस डीजल और पेट्रोल के पहले के और अब के दाम लिखे गए हैं । इस तरह के होर्डिंग मुंबई के अनेक चौराहों पर लगाए गए हैं । हालांकि यह होर्डिंग कुछ दिन पहले के लगे हुए हैं । जिसमें पेट्रोल के दाम 86.72 लिखे हुए हैं । और डीजल क्या यही हैं अच्छे दिन ? : शिवसेनाके दाम 75.74 लिखे हुए हैं ।
जबकि पिछले कुछ दिनों से डीजल और पेट्रोल के दामों में और बढ़ोतरी की गई है । मुंबई में आज के दाम पेट्रोल पंप पर जा कर ली गई तस्वीर में इस प्रकार नजर आ रहा है । पेट्रोल 89.66 और डीजल 78.48 है । डीजल और पेट्रोल के दाम जिस प्रकार से बढ़ते हुए जा रहे हैं यह एक गंभीर विषय बन चुका है । सरकार को इस पर तत्काल ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे