सोनौली और नौतनवा चेयरमैन ने स्टाल लगाकर ताजिया दारो में बांटे फल

सोनौली और नौतनवा चेयरमैन ने स्टाल लगाकर ताजिया दारो में बांटे फल

सोनौली और नौतनवा चेयरमैन ने स्टाल लगाकर ताजिया दारो में बांटे फलसोनौली और नौतनवा चेयरमैन ने स्टाल लगाकर ताजिया दारो में बांटे फल ।
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क: अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक है मुहर्रम।
उक्त बाते गुड्डू खान चेयरमैन नौतनवा ने शुक्रवार ताजिया दारो में फल वितरण के दौरान उन्होंने कही। उन्होने यह भी कहा कि
मुहर्रम सब्र और इबादत का महीना और हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करने का दिन है , मुहर्रम के महीने में मुस्लिम धर्म को मानने वाले अपनी हर खुशी का त्‍याग कर शोक मनाते हैं।
इसी माह में पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब, मुस्तफा सल्लाहों अलैह व आलही वसल्लम ने पवित्र मक्का से पवित्र नगर मदीना में तशरीफ लाए।
पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब के वारिसान इमाम हुसैन का मकसद खुद को मिटाकर भी इस्‍लाम और इंसानियत को जिंदा रखना था।इसके लिए इमाम हुसैन ने अपने प्राणों को न्योछावर कर दिए।उनका यह त्याग इतिहास के पन्‍नों पर हमेशा-हमेशा के लिए दर्ज हो गया इसीलिये मुहर्रम को कोई त्‍योहार नहीं बल्‍कि वह दिन माना गया है जो अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक है।
बता दे कि मोहर्रम के दिन यानी आज गुड्डू खान अध्यक्ष न0पा0प0 नौतनवा ने कर्बला का निरीक्षण किया और साफ सफाई का जायजा लिया और नगर की पूरी गलियों के साथ कर्बला तक पूरी तरह साफ सफाई और चूना कली कराया गया और नगर के मेनरोड पर स्टाल लगाकर प्रसाद स्वरूप फल वितरित किया।
इस अवसर पर बन्टी पाण्डेय,शाहनवाज खान,राम नारायण गौतम, बबलू उपाध्याय,राजेश ब्वाएड, प्रमोद पाठक,खुर्शेद आलम, राजकुमार गौड़,किस्मत्ति देवी,प्रताप नारायण गौतम,धीरेन्द्र सागर,मो0 शकील,डॉ0 जयप्रकाश,राजेन्द्र जायसवाल आदि कई लोग उपस्थित रहे।

सोनौली और नौतनवा चेयरमैन ने स्टाल लगाकर ताजिया दारो में बांटे फल
सोनौली और नौतनवा चेयरमैन ने स्टाल लगाकर ताजिया दारो में बांटे फलइसी क्रम में सुधीर त्रिपाठी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनौली ने नगर पंचायत के श्यामकाट घाट पर ताजिया दारो के लिए पानी और फल का स्टाल लगाकर उनके बीच फल वितरित किया। करबला पहुंचने वाले लोगों का स्वयं कर्बला पहुंच कर स्वागत वंदन किया । श्याम काट घाट पर ताजिया विसर्जित किए गए। फरेनी डांडा हेड पर ताजिया विसर्जन में लोगों को प्रसाद स्वरूप फल वितरित किया।
सोनौली और नौतनवा चेयरमैन ने स्टाल लगाकर ताजिया दारो में बांटे फलइस अवसर पर सभासद बेचन प्रसाद,प्रदीप नायक,अमीर आलम,बबलू सिंह, प्रताप कान्दू, अशुतोष त्रिपाठी, दीपक गौड़, मुरारी मद्धेशिया, राजकुमार नायक, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, प्रेम जायसवाल, अशर्फी लाल,चक्रबहादुर गिरी,प्रेम सिंह,राधेश्याम यादव, नजामुद्दीन, वकील अहमद,पप्पू खान,करम हुसैन,विनोद कुमार सहित बड़ी संख्या में नगर की महिलाएं एवं पुरुष सहित तमाम संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।

सोनौली और नौतनवा चेयरमैन ने स्टाल लगाकर ताजिया दारो में बांटे फल

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे