देवरिया:मोहर्रम के मातम में तलवार से छात्र का गला काटा, इलाके में सांप्रदायिक तनाव

देवरिया:मोहर्रम के मातम में तलवार से छात्र का गला काटा, इलाके में सांप्रदायिक तनाव

देवरिया:मोहर्रम के मातम में तलवार से छात्र का गला काटा, इलाके में सांप्रदायिक तनावइंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया में मोहर्रम के मातम के दौरान धारधार तलवार से एक छात्र का गला कटने का मामला सामने आया है. गंभीर रूप से घायल छात्र को देवरिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाके में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति है जिसे लेकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

देवरिया:मोहर्रम के मातम में तलवार से छात्र का गला काटा, इलाके में सांप्रदायिक तनाव

जानें क्या है पूरा मामला…………

मामला गौरी बाजार थाना क्षेत्र का है. जहां चौराहे पर मुस्लिम युवक सड़क पर मातम मना रहे थे. वहीँ से कक्षा 6 में पढ़ने वाला विशाल ओझा उर्फ़ कान्हा निकल रहा था. मुहर्रम के मातम के दौरान युवक इतने आक्रामक हो गए कि पास से गुजर रहे छात्र पर धारदार तलवार से हमला कर दिया. हमले से छात्र के गले से ढेर सारा खून निकला. आसपास के लोगों ने घायल छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही ।

घटना के बाद से इलाके में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति है. गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है ।

देवरिया:मोहर्रम के मातम में तलवार से छात्र का गला काटा, इलाके में सांप्रदायिक तनाव

देवरिया:मोहर्रम के मातम में तलवार से छात्र का गला काटा, इलाके में सांप्रदायिक तनाव

 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे