नौतनवा: आग लगने से तीन भैंस झुलसी
नौतनवा: आग लगने से तीन भैंस झुलसी
इंड़ोनेपाल न्यूज ब्यूरो, नौतनवा:
नौतनवा कस्बा के बहादुरशाह नगर वार्ड के डिहवा ट़ोले पर रविवार को एक तबेले में आग लगने से उसमें मौजूद तीन भैंस बुरी तरह झुलस गई। आगलगी से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया और आग की चपेट़ आई तीनों भैंस को सुरक्षित तबेले से निकाल लिया।
भैंस टोले के निवासी मेढई व राजेंद्र यादव की बताई जा रही है।
सूचना पर चेयरमैन गुड्डू व युवा नेता बंटी पांडेय मौके पर पहुंचे और राजस्व कर्मियों को सूचना दी। मौके पर राजस्व टीम पहुंची, नुकसान का जायजा लिया और उचित मुआवजा देने के लिए आश्वस्त किया ।
हालां कि भैंसो के तबेले में आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है।
( महाराजगंज उत्तर प्रदेश)