नौतनवा: राजमिस्त्री व मजदूरों को चेयरमैन गुड्डू खान ने खदेड़ा, गरमाया नाला निर्माण मुद्दा
नौतनवा: राजमिस्त्री व मजदूरों को चेयरमैन गुड्डू खान ने खदेड़ा, गरमाया नाला निर्माण मुद्दा
इंड़ोनेपाल न्यूज ब्यूरो, नौतनवा:
नौतनवा कस्बे के बहादुरशाह नगर वार्ड में नाला निर्माण कर रहे राजमिस्त्री व मजदूरों को रविवार की दोपहर चेयरमैन गुड्डू खान ने मौके पर पहुंच खदेड़ दिया और निर्माण को रोक दिया। चेयरमैन ने डूडा के अधिकारियों व ठेकेदार से भी दूरभाष से वार्ता किया। कहा कि निर्माण में
धांधली बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
इसके पूर्व सभासद चंदन चौधरी व दर्जनों नागरिकों ने निर्माण में धांधली का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया और आलाअधिकारियों तक शिकायत की । आरोप था कि ठ़ेकेदार नाला निर्माण में भारी धांधली कर रहा है। जब प्रकरण की जानकारी चेयरमैन गुड्डू खान को हुई। तो वह भी मौके का जायजा लेने पहुंचे। निर्माण में धांधली नजर आई तो चेयरमैन बिफर पड़े। चेयरमैन तो नागरिकों को यह तक सफाई देते रहे कि डूडा के तहत हो रहे इस निर्माण कार्य की उन्हें कोई जानकारी नहीं थी।
मामले में सियासत गरमा गई है। सवाल भी उठ़ रहे हैं कि आखिर बिना नगरपालिका की संज्ञानता के 30 लाख रुपये से अधिक के बजट़ का काम शुरु कैसे हो गया?
(उत्तर प्रदेश महाराजगंज)