नौतनवा में धूमधाम से निकाला गया महावीरी जुलूस
नौतनवा में धूमधाम से निकाला गया महावीरी जुलूस
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क: नौतनवा कस्बे में बड़े धूमधाम के साथ महावीर हनुमान जी की प्रतिमा के साथ भब्य जुलूस निकाला गया, जो नौतनवा कस्बे के प्रमुख मार्गो से भ्रमण करते हुए गांधी चौक से होकर विसर्जन स्थल तक गयी ।
जुलूस के आगे आगे गजराज चल रहे थे उसके पीछे महावीर जी की विशाल प्रतिमा।
जुलूश का नेतृत्व महावीरी अखाड़ा के अध्यक्ष राजू पहलवान कर रहे थे। डीजे के भक्ति संगीत पर सैकड़ों युवा थिरक रहे थे।
जुलूस के सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस काफी चौकन्ना रही।
(महाराजगंज उ०प्र०)