नौतनवा:चेयरमैन गुड्डू खान ने किया सामुदायिक शौचालय का उद्घाट़न
नौतनवा:चेयरमैन गुड्डू खान ने किया सामुदायिक शौचालय का उद्घाट़न
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा नगर के वार्ड नं0 23 लोहिया नगर में एक सामुदायिक शौचालय का उदघाटन कर नगर के लोगो को समर्पित किया।
उदघाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता शाहनवाज खान सभासद वार्ड नं0 23 लोहिया नगर की।
उदघाटन अवसर पर गुड्डू खान अध्यक्ष न0पा0 प0 नौतनवा ने सम्बोधन में कहा कि “स्वच्क्ष भारत मिशन के अन्तर्गत आज नौतनवा नगर में लगभग आधा दर्जन शौचालय का निर्माण कराकर या तो जनता को समर्पित किया जा चुका है या तो अन्तिम चरण में है, यह उपलब्धि उत्तर प्रदेश सरकार की देन है।
इसके पहले श्री खान का भब्य स्वागत कर माल्यार्पण किया गया।
इस मौके पर बीरेन्द्र कुमार राव अधिशासी अधिकारी नौतनवा, बन्टी पाण्डेय,अमित यादव, राजेश ब्वाएड, राजेन्द्र जायसवाल , खुर्शेद आलम, बबलू उपाध्याय, मनोज कुमार,दुर्गा प्रसाद,मो0 कुरैश आदि लोग उपस्थित रहे।