महराजगंज: इलेक्ट्रानिक मीडिया के रिपोर्टरों की हुई समन्वय बैठक
महराजगंज: इलेक्ट्रानिक मीडिया के रिपोर्टरों की हुई समन्वय बैठक।
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
जनपद के इलेक्ट्रानिक मीडिया से जुड़े रिपोर्टरों का एक परिचय कार्यक्रम जनपद के बैंक रोड पर स्थित केपी हाउस में सोमवार को
संपन्न हुआ।
इस परिचय कार्यक्रम में जिले के समस्त टीवी न्यूज चैनल, न्यूज़ पोर्टल एवं उससे जुड़े रिपोर्टर शरीक हुए।
बैठक में रिपोर्टरों ने तय किया कि जिले के समस्त खबरों को आपस में आदान-प्रदान किया जाएगा।
परिचय कार्यक्रम के उपरान्त रिपोर्टरों की टीम एएसपी महाराजगंज आशुतोष शुक्ला से मुलाकात कर खबरों के आदान-प्रदान के संबंध में भी चर्चा किया ।
पत्रकारों में मुख्य रूप से जेबी सिंह भारत समाचार, विनय नायक इंडिया टीवी, अर्जुन मौर्या एपीएन स्टार न्यूज,सूरज शुक्ला सहारा समय, रविंद्र मिश्रा ईटीवी भारत, गुलाम गौस न्यूज़ वर्ल्ड, गुड्डू जायसवाल इंडो नेपाल न्यूज़, रवि त्रिपाठी news18 नेटवर्क, राहुल तिवारी ईटीवी टीवी भारत, अविमुक्त पांडे न्यूज 1 इंडिया, नवीन प्रकाश मिश्र लाइव टुडे, मो०आरिफ स्टेट लाइट, उपेंद्र कुमार खबरें अभी तक, दिलीप त्रिपाठी एनआई, समेत कई अन्य समाचार पत्र और चैनल के पत्रकार मौजूद रहे।