सोनौली में लगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर
सोनौली में लगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर
इंड़ो नेपाल न्यूज ब्यूरो, सोनौली:
केंद्र एवं राज्य सरकार की अति महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजन के तहत नगर पंचायत सोनौली के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठ के निर्देशन में सोमवार को कार्यालय नगर पंचायत सोनौली के सभागार में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारम्भ वार्ड न.01 के सभासद प्र.बेचन प्रसाद जी ने फीता काट कर किया।
इस मौके पर सुधीर त्रिपाठी अनुपस्थित रहने के बाद भी उन्होंने मोबाइल से शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित किया और कहा कि सोनौली के जाम की समस्याओं से निजात के लिए हम लखनऊ में प्रयास कर रहे हैं। नौतनवां ब्लाक से आये डा0ए.आर.गौतम(अधीक्षक),डा.सुरेन्द्र कुमार (मेडिकल आफिसर ), डा.अशोक कुमार(फार्मासिस्ट) द्वारा शिविर में आये लोगों का निःशुल्क जाँच कर दवा वितरित किया गया एवं संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिये विस्तार से बताया गया। शिविर के माध्यम से स्वस्थ रहने के लिये लोगों को हरी सब्जियों के सेवन करने के लिये भी बताया गया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक सनोज त्यागी,राम सुभाष प्रसाद(एन.एच.काउन्सलर),नर्स प्रेमलता,अमीषा विलियम्स, ए.एन.एम.रम्भा देवी,बबिता जायसवाल(आशा संगिनी) एवं सभासद अमीर आलम,प्रदीप नायक बबलू सिंह, राजकुमार नायक, नाजामुद्दीन खान,सुरेन्द्र विश्वकर्मा,रामानन्द रौनियार,पिंकू सिंह,रंजन पाण्डेय,अशर्फी लाल एवं नगर की समस्त आशा, आँगनबाड़ी कार्यकत्री सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित रहें।