नौतनवा: कटिंग के खेल में ट्रकों में भिड़ंत, चालको में जमकर मारपीट
नौतनवा: कटिंग के खेल में ट्रकों में भिड़ंत, चालको में जमकर मारपीट
आई एन न्यूज नौतनवा:
भारत से नेपाल जाने वाले माल वाहक ट्रकों के कटिंग का खेल अभी थमा नहीं है। नौतनवा के बाईपास पर स्थित ट्रकों के लगे लंबी लाइन के बीच कटिंग का खेल रहे एक ट्रक दूसरे मालवाहक ट्रक में से भिड़ गया जिसमें कटिंग करने वाले ट्रक की भारी क्षति हुई है। ट्रक चालक आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट हुआ।
मंगलवार की सुबह करीब 8:30 बजे नौतनवा बाईपास के बनैलिया मंदिर चौराहे के निकट लाइन तोड़कर भाग रहा ट्रक up 53 at 6737 ने दूसरे ट्रक NL 01N7832 में ठोकर मार दिया। परिणाम स्वरूप कटिंग करने वाले ट्रक की काफी क्षति हो गई है। इसके बाद चालको में जमकर मारपीट हुआ । लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी। किसी तरह
अन्य लोगो के हस्तक्षेप से विवाद समाप्त हुआ। लेकिन दोनों ट्रकें घटनास्थल पर खड़ी है।
महाराजगंज उ०प्र०