नेपाल के मनी चेन्जरो पर भारतीय मुद्रा के खरीद बिक्री पर लगी रोक

नेपाल के मनी चेन्जरो पर भारतीय मुद्रा के खरीद बिक्री पर लगी रोक

—-
काठमान्डू और पोखरा मे भारतीय पर्यटको की परेशानी बढी
सोनौली मे आज छाया रहा सन्नाटा —
आईएन न्यूज सोनौली ब्यूरो / महराजगंज
भारत में हाई अलर्ट लागू होने के बाद से सोनौली बॉर्डर पर भारतीय मुद्राओं की तस्करी के मद्वेनजर सुरक्षा एजेंसियों ने चौकसी बढ़ा दिया है। उधर नेपाल में सभी मनीचेंजरो को भारतीय रुपए के खरीद बिर्की पर नेपाल राष्ट्र बैक ने रोक लगा दिया है । जिसके कारण आज नेपाल भर किसी भी तरह के भारतीय मुद्राओं की परिवर्तन का कार्य नहीं हुआ। आम नागरिक से लेकर व्यापारी पर्यटक सभी हजार और 500 की मुद्राओ को लेकर लोग भटकते रहे। भारत में 1000 और 500 के नोट के प्रचलन पर प्रतिबंध से नेपाल में उद्योगपतियों में बेचैनी बढ़ गई है। नेपाल के तमाम मनीचेन्जरो के पास आज भी भारी संख्या में भारतीय मुद्रा डंप है । एक मनीचेंजर कारोबारी ने बताया कि भारत के प्रत्येक व्यक्ति को ₹25000 तक नेपाल में लाने के लिए छुट था उस के आधार पर भारतीय मुद्राओं खरीदारी की गई है। इन मुद्राओं को लेने के लिए नेपाल राष्ट्र बैंक से संघ द्वारा वार्ता चल रहा है । और जब तक नेपाल राष्ट्र बैंक से कोई संदेश नहीं आता तब तक 1000 और 500 की मुद्राओं को नहीं खरीदा जाएगा । मुद्राओ के चलन पर प्रतिबंध से सबसे ज्यादा परेशानी भारत से नेपाल गये पर्यटको को हो रही है । काठमान्डू और पोखरा से पर्यटक अपना प्रोग्राम कैसिल कर वापस लौट रहे है ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे