नेपाल : बेलहिया में पेट्रोल में पानी मिलाकर बिक्री कर रहा पंप सील, हंगामा

नेपाल : बेलहिया में पेट्रोल में पानी मिलाकर बिक्री कर रहा पंप सील, हंगामा

नेपाल : बेलहिया में पेट्रोल में पानी मिलाकर बिक्री कर रहा पंप सील, हंगामानेपाल : बेलहिया में पेट्रोल में पानी मिलाकर बिक्री कर रहा पंप सील, हंगामा

इंड़ोनेपाल न्यूज नेपाल भैरहवा :
संवाददाता: महेश गुप्ता

नेपाल रुपन्देही के बेलहिया में पेट्रोल में पानी मिलाकर बिक्री कर रहे पंप को जब्त कर पंप मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई अनुगमन टोली ने की है।
शिकायत मिली थी कि सिद्धार्थनगर नगरपालिका–१ बेलहिया स्थित नवजीवन आयल स्टोर नामक पंप पर पेट्रोल में पानी मिलाकर बेचा जा रहा है। यह शिकायत नेपाल के पूर्व वरिष्ठ पुलिस उपरीक्षक योगेश्वर रोमखामी ने नेपाल : बेलहिया में पेट्रोल में पानी मिलाकर बिक्री कर रहा पंप सील, हंगामाखुद दर्ज कराई।

कहा कि दोपहर करिब १ बजे बा १३ प १९८५ नम्बर के सुजुकी डिजायर गाडी में रुपया 3600 का पेट्रोल कर जाने के क्रम में बार बार रूक जाने के बार उन्होंने बड़ी मशक्कत से कोटिहवा पहुंचे। वर्कशप में जब मिस्त्री को गाड़ी को चेकअप कराने के दौरान पेट्रोल में पानी मिलने के बाद उन्होंने तत्काल सम्बन्धित निकाय में खबर किया । उन्हों ने अधिकारियो के साथ पैट्रोल पम्प पहुच कर निरक्षण के दौरान लु ३९ प ८७०७ नम्बर के मोटरसाइकल चालक सिद्धार्थनगर वड़ा नंबर 1 बेलहिया निवासी रफिक खान ने बताया है मोटरसाइकल में 500 सौ का पैट्रोल डालाया था और कूछी दूर जाने के बाद गाड़ी बार बार बंद हो जा रहा था तभी उन्होंने वर्कशप में मोटरसाइकल के देखाया तब मोटरसाइकल कोई दिक्कत नहीं मिला पर जब पैट्रोल में अधिकारियो का भीड़ देखा तो पहुच कर अपनी बीती बताया तभी अधिकारियो ने चालक को मोटरसाइकल को पैट्रोल मंगा कर टंकी में से तेल निकलने के दौरान 1 लीटर में आधा लीटर पानी निकला ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे