सोनौली में व्यापारियों ने निकाला मशाल जुलूस

सोनौली में व्यापारियों ने निकाला मशाल जुलूस

सोनौली में व्यापारियों ने निकाला मशाल जुलूससोनौली में व्यापारियों ने निकाला मशाल जुलूस

विशेष संवाददाता-विजय चौरसिया

■ 28 को भारत बंद के लिए मांगा समर्थन

इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली: महराजगंज जिले के सोनौली में जीएसटी, एफडीआई, मंडी शुल्क, सैम्पुलिंग, आयकर, आन लाइन ट्रेडिंग की जटिलताओं के खिलाफ आवाज बुलंद भारत बंद की तैयारियों को लेकर गुरुवार को उ.प्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने मशाल जुलूस निकाला। जो सोनौली बस स्टैंड से नगर के मुख्य मार्ग होते हुए नो मैस लैंड और वापस कस्बे के राम जानकी चौराहे पर आकर समाप्त हुआ । निकाले गए जुलूस में बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल हुए। संगठन के तहसील अध्यक्ष सुभाष जायसवाल और नगर अध्यक्ष अजय उर्फ बब्लू सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में रिटेल व्यापार करना बेहद मुश्किल हो गया है। ऐसे में बहुराष्ट्रीय कंपनियों के दखल पर लगाम कसना बेहद जरूरी हो गया है। जुलूस के दौरान उन्होंने 28 सितंबर को आयोजित भारत बंद को पूरा समर्थन देने और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की।

इस मौके पर सगठन के सोनौली उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी मद्देशिया,कोषाध्यक्ष प्रताप मद्देशिया,महामंत्री श्री निवास जायसवाल,आशुतोष त्रिपाठी, सुजीत चौधरी, सचिन त्रिपाठी सहित कस्बे के गणमान्य व्यापारी उपस्थित रहे । 

सोनौली में व्यापारियों ने निकाला मशाल जुलूस

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे