सोनौली:छात्रा के आत्महत्या का आरोपी गिरफ्तार
सोनौली:छात्रा के आत्म हत्या का आरोपी गिरफ्तार
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली:: सोनौली पुलिस ने छेड़खानी से आहत कक्षा 12 की छात्रा के आत्म हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
शुक्रवार की सुबह श्रवण सहानी पुत्र पंचम सहानी निवासी परसा सोमाली टोला बसंतपुर थाना सोनौली को आज सोनौली पुलिस ने थानाक्षेत्र के ग्राम मिश्रौलिया से गिरफ्तार कर धारा-306 भा.द.वि. के अधीन जेल भेज दिया।
आप को बता दे कि गुरुवार को सोनौली के ग्राम परसा सोमाली टोलो के बसंतपुर निवासी एक व्यक्ति ने सूचना दिया कि मेरी लड़की उम्र 19 वर्ष सुबह जब नल पर पानी भरने गयी तो मेरे ही गांव का लड़का श्रवण सहानी पुत्र पंचम सहानी ने उसका हाथ पकड़ लिया और कहा कि मेरे साथ कहीं बाहर भाग चलो, इस बात को अपनी मां से घर आकर बतायी और इस घटना से आहत होकर अपनी लोक लज्जा व इज्जत प्रतिष्ठा खो जाने की बात को लेकर गांव के सिवान में आम के पेड़ पर दुप्पटे से लटकर फाॅसी लगा थी ।