महराजगंज:सेल्फी स्मार्ट फोन mobiistar की लांचिंग ढोल नगाड़े के साथ

महराजगंज: सेल्फी स्मार्ट फोन mobiistar की लांचिंग ढोल नगाड़े के साथ
विशेष संवाददाता -विजय चौरसिया
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो महराजगंज : उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के नौतनवां व सोनौली कस्बे में शुक्रवार को ढोल नगाड़े के साथ घूम-धाम से सेल्फी स्मार्ट मोबाइल फोन मोबीस्टर(mobiistar)की लांचिंग हुआ ।
इस दौरान कंपनी के गोरखपुर जोन के ब्रांच मैनेजर जीत नारायण शुक्ला,नीतीश श्रीवास्तव जावेद खान व डिस्ट्रीब्यूटर सूरज जायसवाल ने सोनौली व नौतनवां के लगभग दो दर्जनों दुकान पर जा कर गिफ्ट व मिठाई देकर सम्मनित करते हुए मोबीस्टर के स्किम को बताया और उनको अपना डीलर बनाया ।
मोबीस्टार(mobiistar)के गोरखपुर ब्रांच मैनेजर जीत नारायण शुक्ला ने बताया कि हमने गोरखपुर मे मई में प्रवेश किया था। भारत मे अपनी मजबूत पकड़ को स्थापित करके देश मे अपनी गहरी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि महराजगंज जनपद हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है। क्योंकि यहाँ स्मार्ट फोन का उपयोग सबसे अधिक होता है। उन्होंने बताया कि हमारे नए सेल्फिकेन्द्रित स्मार्टफोन्स के साथ हमारा उद्देश्य इस साल के अंत तक किफायती स्मार्टफोन सेगमेंट के सर्वोच्च 5 ब्रांडों में अपनी जगह बनाना है।
मोबीस्टार के नए मॉडल की है आकर्षक कीमत
–सी 1 लाइट की कीमत 4,340 रुपये।
-सी 1 की कीमत 5,400 रुपये
-सी 2 की कीमत 6,300 रुपये
-ई 1 सेल्फी कीमत 8,400 रुपए
-एक्सव 1 डुअल कीमत 10,500 रुपये