शिवपाल यादव ने किया ‘प्रगतिशील समाजवादी पार्टी’का गठन, चुनाव आयोग से मांगा चुनाव चिह्न
शिवपाल यादव ने किया ‘प्रगतिशील समाजवादी पार्टी’का गठन, चुनाव आयोग से मांगा चुनाव चिह्न
समाजवादी पार्टी से अलग होकर शिवपाल सिंह यादव ने नई राजनीतिक पार्टी का गठन कर लिया है। अपनी नई पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (पीएसपी) बनाने के साथ उसका निर्वाचन आयोग में रजिस्ट्रेशन करा दिया है। शिवपाल यादव 2019 के लोकसभा चुनाव में पीएसपी के चुनाव चिह्न पर ही अपने प्रत्याशी उतारेंगे। हर सीट पर पार्टी उम्मीदवार उतारेगी।
शिवपाल यादव ने अपनी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के लिए चुनाव आयोग से कार, मोटरसाइकिल या चक्र के चुनाव चिह्न की मांग की है। शिवपाल का दावा है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे। ये सभी प्रत्याशी पार्टी के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेंगे। 1989 में चक्र चुनाव चिह्न जनता दल को मिला था।