चेयरमैन नौतनवा ने बच्चो के साथ निकाली स्वच्छता जन जागरूकता रैली
चेयरमैन नौतनवा ने बच्चो के साथ निकाली स्वच्छता जन जागरूकता रैली
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
स्वच्छता भारत अभियान के तहत नौतनवा कस्बे में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष गुड्डू खान के नेतृत्व में शनिवार की दोपहर को
स्वच्छता जन जागरूकता के लिए बच्चो ने एक रैली निकाली ।
रैली में गोरखा भूतपूर्व सैनिक स्कूल तथा प्राइमरी पाठशाला प्रथम के बच्चों के साथ नगर परिषद के अध्यक्ष गुडडू खान, अधिशासी अधिकारी बीरेन्द्र कुमार राव, बंटी पांडे, वसीम खान, शाहनवाज, धीरेंद्र सागर,अध्यापक कृष्ण बहादुर थापा सहित दर्जनों विद्यालय के अध्यापक छात्र व नगर के गणमान्य नागरिक शरीक रहे।
बच्चो ने स्वच्छता से जुड़े बैनर हाथो में नारो से लिखे तखतियो को लेकर पूरे नगर में भ्रमण किया और नौतनवा नगर को स्वच्छता में अव्वल बनाने का संकल्प लिया। बच्चे स्टेशन चौराहे से लेकर घंटाघर होते हुए भगत सिंह चौराहे से होते हुए हनुभान चौक से होकर प्राइमरी पाठशाला पर आकर रैली कासमापन हुआ।
इस स्वच्छता जन जागरूकता रैली अभियान में बड़ी सख्या में स्कूली बच्चों के साथ जनप्रतिनिधि स्कूल के शिक्षक भी शामिल हुए।
( महाराजगंज उत्तर प्रदेश)