नौतनवा-गोरखपुर रेलवे ट्रैक पर 32 वर्षीय अज्ञात महिला की कटा मिला शव
नौतनवा-गोरखपुर रेलवे ट्रैक पर 32 वर्षीय अज्ञात महिला की कटा मिला शव ।
संवाददाता-राम किशुन कुमार
आई एन न्यूज फरेंदा डेस्क: शुक्रवार की देर रात अज्ञात महिला का शव दो टुकड़ो मे नौतनवा रेलवे टैक के गिरधरपुर मे मिलने का मामला प्रकाश मे आया ।
शनिवार को फरेंदा पुलिस ने 32 वर्षीय अज्ञात महिला की लाश आनंद नगर नौतनवाँ रेलवे टैक गिरधरपुर से बरामद किया। फरेंदा पुलिस ने आज्ञात लाश की पहचान के लिए काफी प्रयास किया लेकिन सफल नही हो पाया।
इस संबन्ध मे कोतवाल फरेंदा सत्येन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि अज्ञात महिला का कटा शव रेलवे ट्रेक पर बरामद कर आवश्यक कार्रवाई के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। महिला लाल रंग की सूट पहन रखी थी।
maharajganj