नौतनवा:प्राइवेट अस्पताल के उद्घाटन में आये मंत्री व जिला प्रशासन ने क्या संदेश देने की कोशिश की ?
नौतनवा:प्राइवेट अस्पताल के उद्घाटन में आये मंत्री व जिला प्रशासन ने क्या संदेश देने की कोशिश की ?
इंड़ो नेपाल न्यूज ब्यूरो नौतनवा (धर्मेंद्र चौधरी की रिपोर्ट)
जिस क्षेत्र में सरकारी अस्पताल बदहाल हैं। उच्चमध्यम व संपन्न परिवार के लोग सरकारी अस्पताल में इलाज कराने का रुख नहीं करते। वहां सरकार का एक मंत्री और पूरा जिला प्रशासन एक प्राइवेट अस्पताल के उद्घाटन में तन्मय दिखे? इसे क्या समझा जाय? आखिर शासनिक व प्रशासनिक अमला क्या संदेश देना चाहता है?
चंद दिन पूर्व नौतनवा कस्बा के खनुआ चौराहा पर एक प्राइवेट अस्पताल पर सत्तासीन से लगाये विपक्ष के सफेदपोश नेता, डीएम, एसपी व सीएमओ से लगाये जिस तरह एक प्राइवेट अस्पताल के उद्घाटन में लबरेज दिख रहे थे। वह कई सवालों को तैरा रहे हैं। अस्पताल मालिकान से
मंत्री का व्यक्तिगत हो सकता है। लेकिन मंत्री का प्रोट़ोकाल व पूरे प्रशासनिक अमले से आना यह सिद्ध कर रहा है। कि अभी भी महराजगंज जिले को अभी लोग जुगाड़ व पहुंच बाहुल्यता के ईर्द-गिर्द नाचने वाला जिला समझते हैं । वैसे इस पूरे प्रकरण से एक बात तो सिद्ध हो गई कि “केरल” या तमिलनाडु यूं ही भारत के विकसित प्रदेशों में शुमार नहीं हैं। बताया जा रहा है कि नौतनवा का प्राइवेट अस्पताल संचालक दक्षिण भारतीय है। जिसने अपना गुणागणित लगाकर उद्घाटन उत्तर प्रदेश के शासनिक व प्रशासनिक अमले से कराया है।
सवाल यह कि यूपी व बिहार में ऐसा कोई है? जो दक्षिण भारत में अपना प्राइवेट खोले,,और उसके उद्घाटन में शासन व प्रशासन चपरासी की तरह मौजूद रहे।
,,,अच्छ़ा संदेश है। है कि नहीं?