नौतनवा मे नाबालिक लड़की से रेप मुकदमा दर्ज
—
रेप की शिकार लड़की गोरखपुर अस्पताल मे भर्ती —
आई एन न्यूज सोनौली ब्यूरो / महाराजगंज नौतनवा कस्बे के जायसवाल मोहल्ले में स्थित एक 16 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक रेप का मामला प्रकाश में आया है जिसमें पुलिस तत्परता दिखाते हुए मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाई में जुट गई है । और 5 लोगों को हिरासत में ले लिया है । रेप की शिकार युवती गोरखपुर अस्पताल में भर्ती बताई जा रही है ।
खबरों के मुताबिक मंगलवार की देर रात को वही का एक युवक उसे बहला-फुसलाकर निर्जन स्थान पर ले गया और पहले उसकी आबरु लुटी फिर अपने कुछ साथियों के हवाले किए जाने की खबर है । रेप की शिकार युवती को सभी उसे बेहोशी हालत में सड़क पर छोड़कर फरार हो गये । रात मे लड़की के परिजनों ने उसकी खोज तलास किया तो वह सड़क के किनारे अस्त-व्यस्त हालत में मिली जिसे प्राथमिक उपचार के बाद उसके होश आने पर उसने अपनी आपबीती अपने पिता को बताया । जिस पर पिता ने स्थानीय थाने को तहरीर दिया तो पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज करें कुछ मनचले को अपने हिरासत में लिया है ।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक नौतनवा श्रीकांत राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही किया जा रहा है ।