हरदी डाली गांव में आटाचक्की के पट्टे में फंसकर महिला की मौत
हरदी डाली गांव में आटाचक्की के पट्टे में फंसकर महिला की मौत
इंड़ोनेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदीडाली गांव के बिचला टोले पर रविवार की सुबह करीब नौ बजे जानकी देवी ( ५९ वर्षीय) पत्नी अशर्फी गुप्ता अपने ही आटा चक्की के पट्टे में फंसकर गंभीर रुप से घायल हो गई। परिजन उसे अस्पताल ले जाते, तब तक उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि महिला की साड़ी चल रहे मशीन के पट्टे में फंस गई। जिससे वह पट्टे के साथ खिंच गई। महाराजगंज उत्तर प्रदेश