फिर बढा सब्सिडी और गैर सब्सिडी सिलेंडर का दाम

फिर बढा सब्सिडी और गैर सब्सिडी सिलेंडर का दाम

फिर बढा सब्सिडी और गैर सब्सिडी सिलेंडर का दामफिर बढा सब्सिडी और गैर सब्सिडी सिलेंडर का दाम
आई एन न्यूज नई दिल्ली डेस्क:
पेट्रोल डीज़ल के बाद अब सरकार ने घरेलू सब्सिडी गैस सिलेंडर की कीमत में भी इजाफा कर दिया है। सब्सिडी गैस सिलेंडर की कीमत में 2.89 रुपए की वृद्धि हुई है। सब्सिडी गैस सिलेंडर अब 499 रुपए 51 पैसे के बजाए 502 रुपए 40 पैसे का मिलेगा। वही गैर सब्सिडी सिलेंडर की कीमत में 59 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा हुआ है। यह कीमत आज रविवार की
आधी रात से लागू हो गई है। गैर सब्सिडी सिलेंडर की कीमत 820 से बढ़कर 879 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है।
इंडियन ऑयल ने एक बयान जारी कर कहा है कि गैस सिलेंडर की कीमत में इज़ाफ़ा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में उछाल को देखते हुए लिया गया है।
सब्सिडी सिलेंडर की लिए उपभोक्ता को अब 879 रुपए देने होंगे। इसलिए उपभोक्ता के बैंक खाते में 376.60 रुपए प्रति सिलेंडर जाएंगे। जबकि अभी तक 320.49 रुपए प्रति सिलेंडर उपभोक्ता के खाते में जमा होते थे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे