नेपाल में बड़ी संख्या में नशीले इंजेक्शन के साथ दो भारतीय युवक गिरफ्तार, एक सोनौली का
नेपाल में बड़ी संख्या में नशीले इंजेक्शन के साथ दो भारतीय युवक गिरफ्तार, एक सोनौली का
आईएनन्यूज़ भैरहवा/ नेपाल
(संवादाता महेश गुप्ता)
भारतीय सीमा से तस्करी कर नेपाल ले जाया जा रहा बड़ी संख्या में प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शनो की एक बड़ी खेप के साथ दो भारतीय युवको को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जिला पुलिस कार्यलय रुपन्देही तथा भैरहवा कि नारकोटिक्स टीम के सयुक्त प्रयास से हाट बाजार के पास दो संदिग्ध युवकों के पास से 2/2 ml के 600 एम्पुल डायजेपाम ,नुफिन , फेनारागन और 50 टेबलेट नाइट्रोसन बरामद कर गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए युवक जिनके नाम अर्जुन मल्लाह निवासी सोनौली तथा सुनील हरिजन गोपाला जनपद महाराजगंज का निवासी बताया गया है।
इस संबंध में रुपन्देही पुलिस नायब उपरीक्षक (डिएसपी) कुमोध ढ़ंगेल ने बताया है की भारतीय सीमा से तस्करी कर प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन को लेकर नेपाल आ रहे दो भारतीय युवको को सयुक्त पुलिस टीम ने जांच के दौरान पकड़ लिया और उनकी तलाशी ली गई तो एक झोली में रखा करीब 600 इंजेक्शन बरामद हुआ।
पूरे मामले की जांच किया जा रहा है ।