सुधीर त्रिपाठी ने सोनौली रोडवेज कर्मियों के साथ लगाया झाड़ू दिया स्वच्छता का संदेश
सुधीर त्रिपाठी ने सोनौली रोडवेज कर्मियों के साथ लगाया झाड़ू दिया स्वच्छता का संदेश ।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम सोनौली डिपों के कर्मचारियों के साथ सुधीर त्रिपाठी चेयरमैन प्रतिनिधि सोनौली ने रोडवेज परिसर में
झाड़ू लगाकर रोडवेज कर्मियों, यात्रियों तथा नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
सोमवार की सुबह करीब दस बजे सोनौली डिपो में स्वच्छता जन जागरूकता का संदेश आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी के नेतृत्व में रोडवेज परिसर में झाड़ू लगाकर रोडवेज कर्मियों यात्रियों और स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया।इस मौके पर श्री त्रिपाठी ने रोडवेज कर्मियों से अपील किया कि यात्रियो को खुले में शौच अपने आसपास गंदगी करने से रोके तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक करें । स्वच्छता बनाए रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है ।
इस अवसर पर मुख्य रुप से सोनौली नगर पंचायत के सभासद अमीर आलम, बेचन प्रसाद, प्रेम यादव, प्रदीप नायक तथा उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम सोनौली डिपो के सीके भास्कर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, सोनौली डिपो, गणेश दत्त पाठक वरिष्ठ केंद्र प्रभारी, श्यामलाल, लियाकत अली, रमेश, दयाशंकर चतुर्वेदी, अशोक यादव, विष्णु दयाल, पंकज वर्मा, हरिश चंद्र त्रिपाठी के साथ तफज्जुल खान, मकबूल अहमद अशर्फी प्रसाद सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
(maharajganj sudesh)