सोनौली:दशहरा पर्व को लेकर शांति सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
सोनौली:दशहरा पर्व को लेकर शांति सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
इंडो नेपाल न्यूज सोनौली डेस्क: शारदीय नवरात्रि दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सोमवार को सोनौली कोतवाली परिसर में कोतवाल आनंद गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुआ।
बैठक में सोनौली कोतवाली क्षेत्र में मां दुर्गा प्रतिमा स्थापित करने वाले पंडाल अध्यक्ष,व्यापारी, ग्राम प्रधान समेत गणमान्य नागरिक शरीक हुए।
बैठक में कोतवाल ने उपस्थित लोगों से महान पर्व के अवसर पर शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए उनकी समस्याओं को सुना और समाधान पर चर्चा की।
किसी भी व्यक्ति ने किसी तरह का कोई समस्या नहीं बताया।
इसके उपरांत कोतवाल ने उपस्थित लोगों से सहयोग की अपील किया और कहां की अफवाहों पर ध्यान ना दे किसी तरह की कोई सूचना मिले तो सीधे पुलिस को अवगत करावे।
बैठक में उपस्थित लोगों में मुख्य रूप से पप्पू खान, अफरोज खान, दिनेश सिंह, सुनील चौधरी, संजय सिंह ,सरवन, सुनील चौधरी, दिनेश सिंह सहित पंडालों के अध्यक्ष समेत सोनौली चौकी प्रभारी सतीश सिंह चौकी प्रभारी भगवानपुर, खनुआ को उन्होंने निर्देशित किया और कहां कि सीमावर्ती क्षेत्र में चौकसी बरती जाय और हुड़दंगयों पर खास नजर रखें।