बस्ती में हाईवे पर सड़क दुर्घटना, 7 की मौत , रोडवेज बस को धक्का दे रहे लोगों पर चढ़ा ट्रक
बस्ती में हाईवे पर सड़क दुर्घटना, 7 की मौत ,
रोडवेज बस को धक्का दे रहे लोगों पर चढ़ा ट्रक
आई एन न्यूज बस्ती डेस्क:
बस्ती जिले के छावनी क्षेत्र में आज सुबह एक रोडवेज बस को धक्का लगाते वक्त एक ट्रक की चपेट में आने से सात यात्रियों की मौत हो गई और दो अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इलाहाबाद से गोरखपुर जा रही प्रयाग डिपो की एक बस जिले के छावनी थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर रुकी थी। यात्रियों के जलपान करने के बाद जब बस को चालू करने की कोशिश की गई तो वह चालू नहीं हो सकी। जिस पर कुछ यात्री बस से उतरकर धक्का लगा रहे थे। (बस्ती उत्तर प्रदेश)