…और आज नौतनवा के गांधी चौक का बदला रहा नजारा
...और आज नौतनवा के गांधी चौक का बदल गया नजारा।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा कस्वे के गांधी चौक का नजारा आज मंगलवार की सुुुबह बदला बदला सा है। नगर पालिका परिषद नौतनवा ने गांधी चौक को पूरी तरह से सजाया गया है। गुड्डू खान चेयरमैन नौतनवा ने गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया । खुसी और हर्षोल्लास के साथ गुड्डू खान अध्यक्ष न0पा0प0 नौतनवा नगर पालिका कार्यालय पहुचकर ध्वजारोहण किया और गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया। तत्त्पश्चात मॉडल प्राथमिक पाठशाला पर ध्वजारोहण किये और गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये उसके बाद गांधी चौक पहुचकर बापू की प्रतिमा को माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
इस अवसर पर श्री खान ने कहा कि “भारत की आजादी के नायक लाल बहादुर शास्त्री और करोड़ों भारतीयों के “बापू” आज भी अपने विचारों से हमें राह दिखाते हैं। गांधी जी के नेतृत्व में चलाये गए ‘सत्याग्रह और अहिंसा’ आंदोलन विश्व के इतिहास में विलक्षण है। इन्ही सिद्धांतों ने आगे चलकर भारत को अंग्रेजों से आजादी दिलाई हम ऐसे सपूतो को शत-शत नमन करते है । महात्मा गांधी शायद दुनिया के पहले ऐसे राजनेता था जिसने ‘हिंसा’ को राजनीतिक बदलाव के लिए गैर-जरूरी माना। विश्व में बढ़ते असत्य और हिंसा को देखते हुए बापू की सत्य और अहिंसा की नीति पहले से ज्यादा प्रासंगिक हो चुकी है। गांधी जयंती के मौके पर आप भी उनके इन वचनों पर चिंतन-मनन कर सकते हैं।बापू के 150वी जयन्ती पर वसीम खान, शाहनवाज खान,बन्टी पाण्डेय,राजेश ब्वाएड,राजकुमार गौड़,खुर्शेद आलम,अशोक कुमार सुनील जायसवाल, धीरेन्द्र सागर, किसमती देवी,संजय मौर्य, ब्रिजेशमणि आदि कई लोग उपस्थित रहे और अपना विचार प्रकट किया।
( महराजगंज उ०प्र०)