निजी अस्पताल कम खर्च में अच्छा इलाज होना चाहिए :राज्यपाल
निजी अस्पताल कम खर्च में अच्छा इलाज होना चाहिए :राज्यपाल
नाईक ने कहा कि लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी के साथ-साथ चिकित्सा हब के रूप में भी स्थापित हो रहा है। यहाँ किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान जैसे अनेक सरकारी चिकित्सा संस्थानों के साथ-साथ निजी स्तर पर भी अनेक प्रतिष्ठित अस्पताल है। अस्पतालों को व्यवसाय नहीं सेवा भाव की भूमिका में काम करना चाहिये। ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः’ जैसा श्लोक भारतीय संस्कृति का ध्वजवाहक है कि निरामया जीवन कैसा हो। निजी अस्पतालों में भी गरीबों को सस्ता इलाज उपलब्ध हो, इस पर विचार करने की आवश्यकता है।
राज्यपाल ने किया नवनिर्मित चन्दन हास्पिटल का शुभारम्भ
राज्यपाल ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार ने कई नई कल्पनाओं को लेकर लोगों के सामने नई योजनाएं रखी हैं जिन पर क्रियान्वयन हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ जैसी नई योजना देश के सामने गरीबों के लिये रखी है जिससे लगभग 50 करोड़ आबादी लाभान्वित होगी। इस योजना के अन्तर्गत प्रत्येक चिन्हित परिवार को पांच लाख रूपये प्रति वर्ष की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी, जिसमें परिवार के किसी भी सदस्य को चिन्हित अस्पतालों में भर्ती कर इलाज कराया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि यह योजना वंचितों और गरीबों के लिये वरदान सिद्ध होगी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ डाॅ. नरेन्द्र अग्रवाल, चन्दन हास्पिटल के सीएमडी डाॅ. अमर सिंह, चन्दन हास्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डाॅ. फारूख अंसारी व अन्य चिकित्स एवं विशिष्टगण उपस्थित थे। अस्पताल के निदेशक डाॅ. फारूख अंसारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।